जीवनशैली

पाचन दुरुस्त रखने के लिए जरूर खाएं पपीता, होगा फायदा

लाइफस्टाइल डेस्क: फ्रूट्स सेहत के लिए हर हाल में मुफीद हैं। फ्रूट्स आपकी स्किन में निखार लाकर आपको जवां बनाए रखते हैं। फ्रूट में पपीता सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। ये लो कैलरी फ्रूट आपकी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है। पपीता पाचन क्षमता को बढ़ावा देता है। फाइबर से भरपूर पपीता कब्ज जैसी समस्‍याओं से भी छुटकारा दिलाता है। पपीते के लगातार इस्तेमाल से आपका मोटापा कम हो सकता है। इतना ही नहीं, पपीता आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मददगार है। आइए आपको बताते हैं कि पपीते का सेवन कैसे आपको सेहतमंद रख सकता है।

पपीते में उच्च मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जो आपका खाना पचाने में और शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है।

पपीता कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक होता है। जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या बनी रहती है, उनके लिए पपीता काफी असरदायक साबित हो सकता है। पपीते में मौजूद विटामिन सी और फाइबर की प्रचुर मात्रा कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल में रखती है और ह्रदय के रोगों से भी बचाती है।
पपीते में भारी मात्रा में प्रोटीन, पोटैशियम, फाइबर, विटामिन आदि जैसे तत्व मौजूद रहते हैं। पपीता ना केवल आपको ऊर्जा देता है, बल्कि आपके शरीर का वज़न घटाने में भी काम आता है। मोटापे से परेशान हैं तो पपीते का सेवन कीजिए।

पपीते में बहुत से औषधीय गुण होते हैं, जो सेहत के लिए कारगार साबित होते हैं। पपीता खाने से पेट से संबंधित समस्या से छुटकारा मिलता है।

पीलिया से पीड़ित व्यक्तियों को डॉक्टर अक्सर पपीता खाने की सलाह देते हैं, क्योंकि यह पीलिया के लिए काफी गुणकारी साबित होता है। यदि आप पीलिया से पीड़ित हैं तो कच्चा पपीता जरूर खाएं, क्योंकि इससे आप पीलिया से जल्द निजात पा सकते हैं।

पका और कच्चा दोनों ही पपीते त्वचा के लिए फायदेमंद हैं और कच्चे पपीते में फाइबर होता है, जो त्वचा से टॉक्सिन्स को अवशोषित करता है। इसी के साथ इससे झुर्रियों, झाइयों, मुंहासों और पिग्मेंटेशन आदि की समस्या नहीं होती है।

Related Articles

Back to top button