व्यापार

पिछली तिमाही में कंप्यूटरों की बिक्री बढ़ी

नई दिल्ली (एजेंसी)। मजबूत उपभोक्ता मांग तथा नई परियोजनाओं के कारण चालू वित्त वर्ष में सितंबर में समाप्त तिमाही में देश में कंप्यूटरों (पीसी) की मांग पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 20.5 प्रतिशत बढ़कर 30.3 लाख इकाई पर पहुंच गयी। शोध कंपनी आईडीसी ने यह जानकारी दी।पिछली तिमाही में कंप्यूटरों की बिक्री बढ़ी

उसने कहा कि 10 हजार इकाइयों से अधिक मांग वाली शिक्षा परियोजनाओं को छोड़ देने के बाद भी मांग में सालाना आधार पर 10.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तीसरी तिमाही में उपभोक्ताओं के अधिक खर्च तथा मौसमी आधार पर कम मांग के कारण चौथी तिमाही में इसमें कमी आ सकती है। आईडीसी ने कहा ‎कि मौसम एवं ऑनलाइन त्यौहारी बिक्री के कारण पूरी तिमाही में उपभोक्ताओं का खर्च रोजगार के कम अवसरों, कम आय तथा मूल्य के बावजूद अधिक रहा।

पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही में मांग 72.3 प्रतिशत बढ़ी है। कंप्यूटर बाजार में एचपी 31.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। इसके बाद 24.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लेनेवो दूसरे, 20 प्रतिशत के साथ डेल तीसरे और 10.8 प्रतिशत के साथ एसर चौथे स्थान पर रही है।

Related Articles

Back to top button