उत्तर प्रदेशलखनऊ

पिता ने नहीं खरीदी तो बेटे ने टेस्‍ट ड्राइव के बहाने लूटी नई ईको स्‍पोर्ट कार

ecosport_1447075682दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
आगरा. धनतेरस पर वादा करके कार नहीं खरीदने पर बेटे ने ऐसा कारनामा किया कि पिता हैरान रह गए। 12वीं के छात्र अनिल (काल्‍पनिक नाम) ने अपने दोस्‍त के साथ मिलकर टेस्‍ट ड्राइव के लिए फोर्ड के शोरूम में फोन किया। शोरूम के कर्मचारी नई ईको स्‍पोर्ट कार लेकर उनके पास पहुंचे। टेस्‍ट ड्राइव के बहाने अनिल अपने दोस्‍त के साथ कार में बैठा। गाड़ी स्‍टार्ट की और एक्‍सलेटर पर पैर रखते ही नजरों के सामने से गायब हो गया। जब तक कंपनी के कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक वह गाड़ी लेकर फरार हो चुके थे। मामले के तीसरे दिन यानी, सोमवार को पुलिस ने दोनों छात्रों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया।
सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुख्‍य आरोपी नाबालिग अनिल नोएडा के सेक्‍टर-39 का रहने वाला है। उसके पिता की मेडिकल स्‍टोर की दुकान है। उन्‍होंने धनतेरस पर अनिल को कार दिलाने का वादा किया था, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह बाद उन्‍होंने कार दिलाने से मना कर दिया।पिता द्वारा कार खरीदने से मना करने पर गुस्‍साए अनिल ने अपने दोस्‍त पंकज (काल्‍पनिक नाम) को आगरा पहुंचने को कहा। यहां अनिल की मौसी रहती हैं। पंकज अलीगढ़ से सात नवंबर को आगरा आ गया। इसके बाद अनिल ने फोर्ड कार के शोरूम प्रेम फोर्ड में फोन किया और कहा, ‘‘मुझे ईको स्‍पोर्ट कार का टेस्‍ट ड्राइव करना है। आप गाड़ी लेकर भगवान टॉकिज चौराहे के पास लेकर आ जाइए।’’शोरूम के दो कर्मचारी नई ईको स्‍पोर्ट कार लेकर भगवान टॉकिज चौराहे पर पहुंचे। यहां अनिल और पंकज ने कर्मचारियों से बातचीत की। इसके बाद अनिल ड्राइविंग सीट पर बैठा और बगल में पंकज बैठाया। अनिल ने कर्मचारियों से कहा कि डिग्‍गी खोलकर दिखाइए। जैसे ही कर्मचारी पीछे की तरफ गए, तभी अनिल ने गाड़ी स्‍टार्ट की और फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button