राष्ट्रीय

पीएम मोदी और कोविंद ने यू-17 फीफा टीमों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से शुरू हो रहे अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में शामिल हो रही टीमों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, फीफा में भाग लेने वाली सभी टीमों का स्वागत और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि इफीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप फुटबॉल प्रेमियों के लिए बहुत मजेदार होगा। बता दें कि आज से शुरू हो रहे टुर्नामेंट में कुल 24 देश हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट छह से 28 अक्टूबर तक चलेगा। यह पहला मौका है जब भारत में यह टुर्नामेंट हो रहा है। भारतीय टीम आज दिल्ली में अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में शामिल हो रही सभी टीमों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, आज से शुरू फीफा यू-17 विश्वकप की भारत द्वारा मेजबानी से खुश हूं। सभी टीमों को शुभकामना, अपने बच्चों के लिए विशेष कामना- राष्ट्रपति कोविन्द।

Related Articles

Back to top button