राष्ट्रीय

पीएम मोदी के दौरे से पहले भारत-म्यांमार बॉर्डर पर बड़ा ऑपरेशन

सेना की स्पेशल फोर्स ने सोमवार को भारत-म्यांमार सीमा पर नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में एक उग्रवादी मारा गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान गोली लगने से एक सैनिक भी घायल हो गया।
पीएम मोदी के दौरे से पहले भारत-म्यांमार बॉर्डर पर बड़ा ऑपरेशनएक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि अभियान की शुरुआत लॉन्गडिंग जिले के वोटनू गांव में सुबह करीब सात बजे से शुरू होकर देर शाम तक चला। स्पेशल फोर्स की टीम ने एनएससीएन (के) गुट का एक अस्थायी ठिकाना नष्ट कर दिया। अधिकारी ने बताया कि फोर्स को यहां से एक एके-47 राइफल, आयुध और रेडियो सेट बरामद हुआ। 

‘पापा, अब नहीं लौट पाऊंगी’…और बाप की आंखों के सामने ही दम तोड़ गई बेटी

उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को म्यांमार पहुंच रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुछ उग्रवादी समूहों द्वारा सीमा पार गतिविधियों समेत रक्षा व सुरक्षा सहयोग के मुद्दे पर बातचीत होगी। नई दिल्ली में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान एनएससीएन के खापलांग समूह के खिलाफ हुए चलाए गए अभियान पर चर्चा हुई।

 

Related Articles

Back to top button