नई दिल्ली। मोदी सरकार में मंगलवार को 20 और मंत्री शामिल हुए हैं. जबकि 6 मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया गया है. इनमें रामशंकर कठेरिया, निहालचंद, मोहन कुंडारिया, सांवरलाल जाट, मनसुख वसावा, जीएम सिद्धेश्वरा शामिल हैं. डॉ. रामशंकर कठेरिया मानव संसाधन मंत्रालय में राज्यमंत्री थे. फर्जी डिग्री विवाद से लेकर कई बयानों से उन्होंने सरकार को मुश्किल में डाल रखा था. उसके बाद निहालचंद का भी नाम विवादों में था. हालांकि उनका बचाव सरकार की ओर से शुरू में खूब किया गया. लेकिन कामकाज के आधार पर उनको हटाने का फैसला किया गया. वहीं सांवरलाल जाट को स्वास्थ्य की वजह से खुद ही इस जिम्मेदारी को नहीं लेना चाहते थे. बाकी मंत्रियों को भी परफॉ़र्मेंस के आधार पर हटाया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार सुबह 11 बजे मोदी की कैबिनेट में 20 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. जिसमें एमजे अकबर, यूपी से दलित सांसद कृष्णा राज, महेंद्र नाथ पांडेय ने शपथ ली है. वहीं राजस्थान से 4 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली है.