अन्तर्राष्ट्रीय

पुलिस के बलप्रयोग से लकवाग्रस्त हुआ भारतीय

india_americaमैडिसन (अमेरिका) : अमेरिका में एक पुलिसकर्मी के बलप्रयोग के कारण आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हुए 57 वर्षीय भारतीय के परिजन इस संबंध में मामला दर्ज कराएंगे। कई मानवाधिकार संगठनों ने इस घटना को पुलिस की बर्बरता और नस्ल के आधार पर की गई कार्रवाई करार दिया है। कई भारतीय अमेरिकी संगठनों और मानवाधिकार संगठनों ने अलबामा में अपने बेटे के घर घूमने आए सुरेश भाई पटेल के खिलाफ की गई बर्बरता की निंदा ही नहीं की है अपितु उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है जिसके गुस्से ने पिछले सप्ताह उन्हें लकवाग्रस्त बना दिया है। सुरेश भाई पटेल अलबामा के हंटसविले में बसे अपने पुत्र चिराग पटेल के साथ रहने के लिए दो सप्ताह पहले अमेरिका आये थे। वह पिछले सप्ताह सड़क किनारे टहल रहे थे तभी एक पुलिस कर्मी ने उन्हें रोका। पटेल अंग्रेजी नहीं जानते और वह अधिकारी के सवालों का जवाब नहीं दे पाए। वह केवल इतना ही कह पा रहे है, अंग्रेजी नहीं आती। इस बीच उन्होंने अपना एक हाथ अपनी जेब में डाला।
सुरेशभाई के बेटे चिराग पटेल ने कहा, पिता जी पास में टहलने गए थे जहां हर कोई टहलता है और यह एक फुटपाथ है जो किसी की जागीर नहीं है। उन्हें अंग्रेजी नहीं आती। उन्होंने टूटी फूटी अंग्रेजी में उन्हें बताने की कोशिश की कि वह टहल रहे हैं और उन्होंने अपने घर का नंबर बताया। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें जमीन पर धक्का दे दिया। उन्होंने कहा, हमने पुलिस से ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी है और वे इसे देने से इनकार कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button