अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने सुरक्षा सलाहकार को लेकर ट्रंप को चेताया था

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुरक्षा सलाहकार के पद पर माइकल फ्लिकन की नियुक्ति को लेकर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप को चेताया था। यह जानकारी ओबामा के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने दी थी। मिली जानकारी के अनुसार ओवल कार्यालय में बैठक के दौरान इस मामले में बराक ओबामा ने चेतावनी दी थी। इस अधिकारी को लेकर यह बात सामने आई थी कि इसके रूस के कुछ अधिकारियों के संबंध थे।

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने सुरक्षा सलाहकार को लेकर ट्रंप को चेताया था

इसने रूस के राजदूत के साथ हुई चर्चा को लेकर झूठी जानकारी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार हाउस आॅफ सीनेट इंटेलिजेंस कमिटी फ्लिन और रूसी अधिकारियों के बीच संबंध को लेकर जांच की जा रही है। विभिन्न रिपोर्टस पर व्हाईट हाउस के प्रवक्ता शाॅन स्पाइसर ने प्रतिक्रिया दी थी।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी कर सकती है उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की हत्या

उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि 10 नवंबर को बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप से इस तरह की बात की थी। वर्ष 2014 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्लिन को सुरक्षा एजेंसी के निदेशक पद से हटाया था।

Related Articles

Back to top button