व्यापार

पेट्रोल 1.06 रुपये और डीजल 2.94 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

एजेंसी/  petrol-pump_650x400_41450252645नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया। शनिवार आधी रात से पेट्रोल 1.06 रुपये और डीजल में 2.94 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

तेल की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब 62.19 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो अब तक 61.13 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह से डीजल भी अब 50.95 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जिसके लिए अभी तक आप 48.01 रुपये चुकाते थे।

इससे पहले तेल की कीमतों में बदलाव 15 अप्रैल को हुआ था, तब पेट्रोल 0.74 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था और डीजल की कीमतों में भी 1.30 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी। जबकि मार्च में डीजल की कीमतें बढ़ी थीं।

सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम हर महीने 1 और 15 तारीख को कीमतों की समीक्षा करती हैं। यह समीक्षा कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट से प्रभावित होती है। शुक्रवार को ही दुनियाभर में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है।

इसके अलावा शुक्रवार को डॉलर की कीमत भी 66.33 रुपये पर आ गई। रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे का सुधार देखा गया।

Related Articles

Back to top button