राष्ट्रीय

पैट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट!

fullपटनाः देश में पैट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से कमी की जा सकती है। केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि आने वाले दिनों में देश में पैट्रोलियम पदार्थों की कीमत में कमी आने के संकेत मिल रहे हैं। प्रधान ने यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है। इससे देश में पैट्रोलियम पदार्थों की कीमत में कमी आने के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि दाम में गिरावट नहीं भी आती है तब भी इसकी कीमत स्थिर रहेगी। केंद्रीय पैट्रोलियम राज्य मंत्री ने स्वीकार किया कि अलग-अलग राज्यों में वैट की अलग-अलग दरों के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आने वाली कमी का वास्तविक लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि यदि पैट्रोलियम पदार्थों की बिक्री को गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (जी.एस.टी.) के अंतर्गत लाया जाए तो उपभोक्ताओं को इसका वास्तविक लाभ मिल सकेगा लेकिन इस व्यवस्था को लागू करने के लिए राज्यों की सहमति जरूरी है।

Related Articles

Back to top button