फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’, ट्रिपल तलाक पर कर सकते हैं चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे। यह 31वीं बार होगा, जब पीएम मोदी रविवार को रेडियो के माध्यम से ‘मन की बात’ करेंगे। इसके अलावा यह कार्यक्रम पीएमओ के यू-ट्यूब चैनल, सूचना-प्रसारण मंत्रालय और डीडी न्यूज पर पर भी दिखाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात', ट्रिपल तलाक पर कर सकते हैं चर्चा
इसके अलावा आकाशवानी इस प्रोग्राम को क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित करेंगे। हालांकि, यह प्रसारण पीएम के संबोधन के बाद ही होगा। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में इसका पुन: प्रसारण रात 8 बजे भी किया जाएगा।

रेडमी नोट 4, 3S, 3S प्राइम और रेडमी 4A खरीदने का आज है सुनहरा मौका

पीएल मोदी ने पिछली बार अपने संबोधन में ‘न्यू इंडिया’ पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने 125 करोड़ भारतीयों के सपनों के भारत की बात की थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपनी एप के जरिए लोगों से नए भारत को बनाने का संकल्प लेकर उनके साथ जुड़ने की अपील की थी। पीएम ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक ‘न्यू इंडिया’ का सपना सच करना है। संभव है कि पीएम आज के संबोधन में ट्रिपल तलाक, महिला सशक्तिकरण, आतंकवाद, नक्सलवाद, जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button