फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय महिला बैंक का उद्धाटन किया

ugमुंबई (एजेंसी)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को देश के प्रथम महिला बैंक ‘भारतीय महिला बैंक’ का उद्घाटन किया। बैंक का उद्घाटन मुंबई के नरीमन पॉइंट पर एयर इंडिया के भवन में हुआ। पूरे देश में इसकी सात शाखाएं काम करेंगी। अन्य छह शाखाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कहा कि मार्च 2०14 तक बैंक की 25 शाखाएं काम करने लगेंगी। यह बैंक प्राथमिक तौर पर महिलाओं के लिए काम करेगा लेकिन पुरुषों से भी धन जमा कराएगा। पंजाब नेशनल बैंक की कार्यकारी निदेशक रह चुकी उषा अनंत सुब्रमण्यम को बैंक का अध्यक्ष बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button