दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ‘मोदी की कथनी और करनी में है बडा फर्क’: अभिषेक

4-abhishekनई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार किसान और जवान दोनों पर ध्यान नहीं दे रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ने ‘जय जवान और जय किसान’ का नारा दिया था लेकिन आज मोदी सरकार इन दोनों की सुध लेना भूल गयी है। गुजरात में आरक्षण का आंदोलन कहीं न कहीं किसानों की अनदेखी का परिणाम है और इससे गुजरात मॉडल का पर्दाफाश हुआ है। उनका कहना था कि यह स्थिति एकाएक नहीं बनी है। पिछले दस साल में हजारों किसानों ने आत्महत्या की है जबकि मोदी हमेशा दावा करते रहे हैं कि वह किसानों के हितैषी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इसी तरह से जवानों का हितैषी होने के दावे तो करती है लेकिन उसके इस दावे की पोल यहां जंतर मंतर पर खुल रही है। जंतर मंतर पर दो माह से अधिक समय से ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को लेकर पूर्व सैनिक धरना दे रहे और अब भूख हडताल कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने इस योजना को मंजूरी प्रदान कर दी थी और मोदी सरकार को अब इसे व्यापक रूप में लागू करना था लेकिन वह सिर्फ बोलते हैं, करते नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि मोदी अच्छे वक्ता हैं। ‘मन की बात’ भी अच्छे ढंग से करते हैं लेकिन उनकी बात में दोहरापन होता है। वह दोमुखी बातें करते हैं और उनकी बात आडम्बर से ओत प्रोत होती है। उनका कहना था कि मोदी तथा उनकी सरकार जो कहती है वह करते नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button