उत्तर प्रदेश

प्रधानाचार्य ने शुरू किया स्वच्छता अभियान

यूपी कालेज जोन की प्रतियोगितायें सम्पन्न, डा. तनु सिंह ने छात्रों को बताया तनाव प्रबन्धन

वाराणसी। ‘‘ स्वच्छ भारत अभियान ’’ के अंतर्गत शुक्रवार को उदय प्रताप इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. रमेश प्रताप सिंह ने अध्यापकों , छात्रों एवं कर्मचारियों के सहयोग से विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान प्रारम्भ किया। इसी विषय के अंतर्गत उदय प्रताप इण्टर कालेज जोन के प्रतिभागियों के बीच निबन्ध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में रानी मुरार बालिका विद्यालय, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, काशी कृषक इण्टर कालेज तथा कटिंग मेमोरियल कालेज के प्रतिभागी छात्रों ने हिस्सा लिया।

निबन्ध प्रतियोगिता में रतन कुमार सिंह उदय प्रताप इण्टर कालेज, आदिति सिंह रानी मुरार बालिका विद्यालय, तथा अनामिका सिंह कस्तूरबा विद्यालय क्रमश प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में रतन कुमार सिंह उदय प्रताप इण्टर कालेज प्रथम,रितु वर्मा रानी मुरार बालिका विद्यालय द्वितीय तथा साधना सिंह कस्तूरबा विद्यालय तृतीय रही। चित्रकला में प्रथम स्थान अर्चना यादव कस्तूरबा विद्यालय को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान रवि सोनकर उदय प्रताप इण्टर कालेज को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान पर कटिंग मेमोरियल के हर्ष लाल रहे। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के अध्यापको सहित उमेश सिंह, डा. विनय कुमार सिंह,डा. शरद कुमार श्रीवास्तव, डा. उमाकांत सिंह तथा कार्तिक राम उपस्थित थे।

सभी सफल प्रतिभागी आज शनिवार को वाराणसी जनपदीय प्रतियोगिता में शामिल होगे। उदय प्रताप इण्टर कालेज जोन के संयोजक डा. रमेश प्रताप सिंह की सूचना के अनुसार जनपदीय प्रतियोगिता निवेदिता शिक्षा सदन इण्टर कालेज में आज शनिवार को अपरान्ह एक बजे से सम्पन्न होगी। प्रातःकालीन सत्र में छात्रों एवं अध्यापको के समक्ष डा. तनु सिंह ने तनाव प्रवन्धन के सन्दर्भ में स्लाईड शो के माध्यम से विस्तार में जानकारी दी। डा. ध्रुव सिंह चैहान ने इसके व्यवहारिक पक्ष को दिलचस्प अन्दाज में छात्रों के समक्ष रखा। इस अवसर पर अध्यापक, अध्यापिकाओं सहित पूर्व प्रधानाचार्य डा. धीरेंद्र सिंह, मुख्य गृहपति सारनाथ सिंह, शिवानन्द सिंह, अभिजीत प्रताप सिंह एवं शशांक सिंह उपस्थित थे। स्वागत डा. रमेश पताप सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेमनारायण सिंह ने दिया। कार्यक्रम संचालन डा. अरविन्द कुमार सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button