फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

प्रापर्टी डीलर ने की 27लाख की ठगी, डीलर की पत्नी गिरफ्तार

delerजालंधर: शातिर प्रापर्टी डीलर ने अपने सी.ए. साथी के साथ मिलकर 27 लाख रुपए की ठगी कर ली। उक्त लोगों ने पहले ठगी के शिकार को अपने विश्वास में लिया, फिर उसको प्रापर्टी दिलवाने का झांसा देकर 27 लाख रुपए ठग लिए। थाना बारादरी की पुलिस ने करीब 8 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें पुलिस ने आरोपी ट्रैवल एजैंट बी.आर.अरोड़ा की पत्नी आशू अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच के बाद पवन गुलाटी पुत्र जगदीश राज गुलाटी निवासी जे.पी. नगर, प्रगति गुलाटी बलराज पुत्र बनारसी दास करतारपुर, शीशपाल पुत्र आशा सिंह निवासी चीमा नगर, विनोद अरोड़ा पुत्र राज नाथ अरोड़ा, बसंत एवेन्यू अर्बन स्टेट, बी.आर. अरोड़ा पुत्र हंस राज शंकर गार्डन, अंकुश अरोड़ा,आशू अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। सभी फरार थे कि आज पुलिस ने प्रापर्टी डीलर बी.आर. अरोड़ा की पत्नी आशू अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। ठेके से 15 बोतल शराब, 2 हजार रुपए की चोरी : शराब पीने के शौकीनों को जब कहीं से शराब नहीं मिली तो उन्होंने शराब के ठेके को ही निशाना बना डाला। वे वहां से शराब की बोतलें और नकदी चुरा कर ले गए। घटना का पता सुबह तब चला जब शराब के ठेके का शटर टूटा पड़ा था। लंबा पिंड चौक में स्थित शराब ठेके में काम करने वाले युवक मोहन लाल ने बताया कि सुबह जब वह ठेके पर आया तो शटर टूटा पड़ा था तथा अन्दर से 15 बोतल शराब व 2 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। घटना की सूचना थाना 3 की पुलिस को दी गई।

Related Articles

Back to top button