उत्तराखंडराज्य

हड़ताली प्रदेश का तमगा हटाने को आगे आने की अपील

हद्वानी(ईएमएस)। उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के मुख्य संयोजक रमेश चन्द्र पांडे ने उत्तराखंड से हड़ताली प्रदेश का तमगा हटाने के लिए हर वर्ग से आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिए अपनी कुर्सी तक को दांव में लगाकर 94 दिन तक ऐतिहासिक संघर्ष करने वाले सरकारी नौकर इस चुनावी पर्व में इस बात से बेहद आहत हैं कि आंदोलन से जन्मे उत्तराखंड राज्य में  हड़ताल जैसे अपने आंदोलनों के प्रति जवाबदेही तय किए जाने के सवाल पर आखिर सब चुप क्यों हैं।

उन्होंने कहा कि हालिया वर्षों में कार्मिकों की हड़ताल को समाप्त कराने के लिए तो जनहित याचिकाएं दायर की गई। लेकिन जवाबदेही के सवाल पर हर स्तर पर चुप्पी साध ली गई। जिससे कार्मिक हैरान हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश हड़ताल के कारणों के पीछे संवाद शून्यता एवं वादाखिलाफी देखने को मिली है। ऐसे में राज्य प्राप्ति के आंदोलन से लेकर वर्ष 2016 तक के आंदोलनों के कारणों की गहन समीक्षा कर न केवल उन कारणों को चिह्नित कर जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जिस दिन जवाबदेही तय हो जाएगी, उस दिन हड़तालों की स्थिति पर पूर्ण विराम लग जाएगा।

Related Articles

Back to top button