राज्यराष्ट्रीय

फिर चर्चा में UP के DGP, अखिलेश के कार्यक्रम में भरते रहे खर्राटे

DGP UPलखनऊः शनिवार को उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव ने राजधानी के गोमतीनगर एक्सटेंशन में डायल 100 कंट्रोल रूम की आधारशिला रखी। 2 हजार 300 करोड़ से भी ज्यादा लागत वाले इस प्रोजेक्ट के लागू हो जाने के बाद प्रदेश भर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र, सभी जगह 10 मिनट के अंदर पुलिस पहुंचेगी। इससे एक तरफ जहां अपराध को रोका जा सकेगा। वहीं, दूसरी तरफ पीड़ितों की आपात स्थिति में बेहतर मदद की जा सकेगी। इसी कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव के साथ डीजीपी जगमोहन यादव भी पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार जब सीएम अखिलेश प्रदेश में अपराध को रोकने का दावा कर रहे थे ठीक उसी समय पर डीजीपी जगमोहन यादव खर्राटे मार रहे थे। वह काफी समय तक आराम करते रहे। साथ बैठे लोगों ने उन्हें ऐसा करते देखा लेकिन किसी ने बी कुछ नही कहा। डीजीपी साहब के नींद की चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है। जब जगमोहन यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक जुलाई को ईद के मौके पर उन्की ज्वाइनिंग हुई थी। तब से लेकर आज तक कभी चुनाव, त्योहार, मैच तो कभी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के दौरे के चलते आराम का मौका नहीं मिला। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि अब रिटायर होने के बाद देशाटन करूंगा।

Related Articles

Back to top button