व्यापार

फिर बढ़े सोने के दाम, एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

sona1sona1नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी तथा निचले भाव पर स्थानीय मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे सत्र चढ़कर 25 रुपए की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 25,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।चांदी भी लगातार चौथे सत्र में मजबूत होती हुई 100 रुपए ऊपर साढ़े 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 34,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरूआती कारोबार में सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत चढ़कर 1094.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमरीकी सोना वायदा भी 0.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1094.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में शुक्रवार को जारी गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार आंकड़े उम्मीद से कमतर रहने के कारण सोने में थोड़ी मजबूती आई है लेकिन अमरीका में ब्याज दरों में बढ़ौतरी के दबाव से अभी यह उबरा नहीं है और साढ़े 5 साल के निचले स्तर से कुछ ही ऊपर है। साथ ही दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत बने रहने तथा चीन और भारत में मांग कमजोर रहने से भी यह लगातार 1100 डॉलर प्रति औंस के नीचे है। लंदन में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर बढ़कर 14.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button