व्यापार

फिर लगने वाला है झटकाः 1 जनवरी से 2000 के नोट हो जाएंगे बंद

phpthumb_generated_thumbnailNEW DELHI: सोशल मीडिया पर नए साल के पहले ही दिन यानि 1 जनवरी से नए नोट को लेकर धमाका होने का दावा किया जा रहा है।

दावा किया जा रहा है कि 1 जनवरी को 2000 के नोट बंद हो जाएंगे और 1000 के नए नोट जारी किये जाएंगे।  2000 के नए नोट के जारी होने के बाद से हर रोज नए नोट कालेधन के रुप में बरामद हो रहे है लेकिन सवाल यह है कि क्या ये गुलाबी नोट सिर्फ 1 जनवरी तक ही चलने वाला है?  
दरअसल, नोटबंदी के मास्टरमाइंड माने जाने वाले अनिल बोकिल ने कहा है कि सरकार जल्द ही दो हजार रुपए के नोट को भी बंद कर देगी। अनिल का कहना है कि भारतीय करेंसी में 86 फीसदी हिस्सा 500 और 1000 रुपए के नोटों का था। यदि सरकार बड़े नोटों को एक ही बार में बैन कर देती तो परेशानी और बढ़ सकती थी। इसी परेशानी से बचने के लिए सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों के स्थान पर दो हजार के नए नोट जारी किए। हम आपको बता दें कि आरएसएस से जुड़े अर्थशास्त्री गुरुमूर्ति ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पांच सालों में दो हजार का नोट बंद हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button