उत्तर प्रदेशलखनऊ

फिलीपीन्स ओलम्पियाड में जलवा बिखेरेंगे लखनऊ के बाल गणितज्ञ

इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु फिलीपीन्स जायेगा सीएमएस छात्र दल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का 6 सदस्यीय दल इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड (आई.टी.एम.ओ.-2017) में प्रतिभाग हेतु फिलीपीन्स जायेगा। यह ओलम्पियाड फिलीपीन्स की प्रख्यात शैक्षिक संस्था मैथमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड के तत्वावधान में 8 से 12 नवम्बर तक फिलीपीन्स के डवावो शहर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 देशों के बाल गणितज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। ओलम्पियाड के अन्तर्गत की-स्टेज-2 (जूनियर वर्ग) एवं की-स्टेज-3 (सीनियर वर्ग) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जिसमें सी.एम.एस. छात्र दल की-स्टेज-3 (सीनियर वर्ग) की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगा। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। ओलम्पियाड का उद्देश्य छात्रों को गणित एवं विज्ञान की नवीनतम उपलब्धियों से अवगत कराना, उनकी सृजनात्मक क्षमताओं का विकास एवं विभिन्न देशों के छात्रों के बीच अन्तर-साँस्कृतिक सम्बन्धों को विकसित करना है। शर्मा ने बताया कि फिलीपीन्स रवाना होने वाले छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक श्री अभिषेक पाण्डेय कर रहे हैं जबकि डेप्युटी टीम लीडर के रूप में शिक्षिका सुश्री मुग्धा कुमार फिलीपीन्स जा रही हैं। इस दल के छात्र सदस्यों में परिणिति मल्होत्रा, कृति रॉय, दिव्यांशी चौहान एवं श्रुति श्रीवास्तव शामिल हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्रों को विभिन्न देशों के छात्रों के साथ अपने गणित व विज्ञान के ज्ञान का आदान-प्रदान करने का भरपूर अवसर मिलेगा। इसके साथ ही सी.एम.एस. छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखारने व संवारने का अवसर उपलब्ध होगा एवं छात्रों को गणित की नवीनतम जानकारियों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना है।

Related Articles

Back to top button