स्पोर्ट्स

फीफा वर्ल्ड कप: जानिए किसने किए कितने गोल, और क्यों नहीं खेल पाया भारत

चार साल में एक बार 32 टीमों के बीच होने वाले कुल 64 मैचों का इंतजार फुटबॉल प्रेमियों को बेसब्री से रहता है, जिसके बाद अब सबकी निगाहें फीफा वर्ल्ड कप 2018 पर होंगी. फीफा वर्ल्डकप 2018 की शुरुआत 14 जून से रूस में होने जा रही है. यह इस फुटबॉल के महाकुम्भ का 21वां संस्करण होगा.

पहला फीफा वर्ल्ड कप

फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 13 जुलाई 1930 को हुई थी. साल 1928 में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले उरुग्वे ने इसकी मेजबानी की थी, इसमें 13 टीमें शामिल हुईं, जिसमें साउथ अमेरिका की 7, यूरोप की 4 और नॉर्थ अमेरिका की 2 टीमें थीं.

पहले फीफा वर्ल्ड कप में कुल 18 मैच खेले गए. पहला मैच फ्रांस और मैक्स‍िको के बीच खेला गया. उरुग्वे ने अर्जेंटीना को फाइनल में 4-2 से हराया था. टूर्नामेंट में 8 गोल करने वाले अर्जेंटीना के गिलर्मो स्टैबाइल सबसे आगे रहे.

एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया भारत

भारत आज तक फीफा वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाया है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम कभी इसके लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. दरअसल, 1950 में ब्राजील में हुए फीफा वर्ल्डकप में भारत ने क्वालीफाई कर लिया था. 1950 फीफा वर्ल्ड कप में भारत ने क्वालिफाई करने के बावजूद अपना नाम वापस ले लिया था.

जानकारों की माने तो तब भारतीय खिलाड़ी बिना जूतों के नंगे पैर फुटबॉल खेलते थे, लेकिन नंगे पैर उन्हें उस टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं मिली, जिसकी वजह से भारत ने नाम वापस ले लिया, जबकि कुछ फुटबॉल के जानकार और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों का मानना है कि उस समय इतने पैसे नहीं थे कि भारत अपने खिलाड़ियों को ब्राजील भेज पाता.

1950 और 1960 के दशक में भारतीय टीम एशिया में नंबर 1 टीम भी रही और 1954 एशियाई खेलों में तो भारत फुटबॉल में दूसरे स्थान पर रहा. 1956 ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. 60 के दशक के बाद से भारत की फुटबॉल टीम पिछड़ गई.

सबसे सफल टीम

फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन का ताज ब्राजील की टीम के सिर सजा है, जबकि मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इसके अलावा इटली भी 4 बार खिताब जीतने में सफल रहा है. ब्राजील ने अपने सभी खिताब विदेशी सरजमीं पर जीते हैं. ब्राजील इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अब तक सभी वर्ल्ड कप संस्करणों में भाग लिया है.

सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाला खिलाड़ी

ब्राजील के पेले ऐसे फुटबॉलर हैं जो तीन बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. उनकी मौजूदगी में ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.

फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल

फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोजे ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 16 गोल किए हैं. क्लोजे के पीछे ब्राजील के रोनाल्डो हैं, जिन्होंने 19 मैचों में 14 गोल किए हैं.

सर्वाधिक वर्ल्ड कप खेलने वाले फुटबॉलर

मैक्सिको के गोलकीपर एंटोनियो कारबजल, जर्मनी के मिडफील्डर लोथार मथायस और इटली के गोलकीपर गियानलुगी बफन ने सबसे ज्यादा 5-5 बार वर्ल्ड कप खेले हैं.

कारबजल ने 1950, 1954, 1958 , 1962 और 1966 के वर्ल्ड कप खेले. मथायस ने 1982 , 1986, 1990, 1994 और 1998 के वर्ल्ड कप खेले. इटली के गोलकीपर गियांलुगी बफन ने 1998, 2002 , 2006, 2010 और 2014 में वर्ल्ड कप खेला.

Related Articles

Back to top button