फीचर्डराष्ट्रीय

फ्रांस राष्ट्रपति ओलांद की यात्रा से पहले सीआईए ने हरियाणा पुलिस से रिपोर्ट मांगी

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ pm-modi-and-president-hollande-reuters_650x400_71448946085गुड़गांव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की एक दिवसीय यात्रा से पहले अमेरिकी केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने हरियाणा पुलिस से गुड़गांव, फरीदाबाद और आस-पास के अन्य जिलों की अपराध की स्थिति रिपोर्ट सौंपने को कहा है ताकि उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। दोनों नेताओं को 25 जनवरी को गुड़गांव-फरीदाबाद एक्सप्रेस वे पर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी में अंतरिम सचिवालय की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। चूंकि फ्रांस अमेरिका का मित्र देश है इसलिए सीआईए ओलांद की यात्रा के लिए सुरक्षा उपायों में खुद को शामिल कर रहा है।

आईएस का खतरा
गौरतलब है कि इस गणतंत्र दिवस फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के मुख्य अतिथि होने की वजह से आईएस और अलकायदा से खतरा और बढ़ गया है। सुरक्षा घेरा इस तरह तैयार किया गया है कि परिंदा भी पर न मार सके। पैरामिलेट्री के 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के हजारों जवान भी तैनात रहेंगे। 600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसी के मद्देनजर शनिवार को राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी जिसमें डमी फ्रांसीसी राष्ट्रपति, डमी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, डमी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम वीआईपी समारोह स्थल पर आएंगे।

 

Related Articles

Back to top button