फीचर्डराष्ट्रीय

बनारस-दिल्ली फ्लाइट की आपात लैंडिंग, कई घायल

airindiaday15नई दिल्ली : एयर इंडिया की बनारस-दिल्ली उड़ान संख्या (एआई405) की सोमवार शाम आपात लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट को जहाज के हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ खामी महसूस हुई। इसकी सूचना तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी गई। हालात को देखते हुए विमान की आपात लैंडिंग का निर्णय लिया गया। विमान के नीचे उतरने पर उसके पहियों से धुआं निकलने लगा। इससे लोग काफी घबरा गए। इस विमान में लगभग सौ यात्री सवार थे। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए विमान को रनवे नम्बर 27 पर उतारने का निर्णय हुआ। रनवे के दोनों ओर अग्निशमन की गाड़ियां व एम्बुलेंस तैनात कर दी गई। विमान को पायलट ने बड़ी मुश्किल से रनवे पर एक तरफ उतरा। आपात लैंडिंग के चलते यात्री काफी घबरा गए थे। जहाज के हाइड्रोलिक सिस्टम में खामी के चलते विमान का दरवाजा झटके से खुला और यात्रियों के उतरने के लिए स्लाइडर खुल गए। यात्री अफरातफरी में इस स्लाइडर से फिसल कर नीचे उतरने लगे। ऐसे में लगभग आधा दर्जन यात्रियों को चोटें लग गईं। हवाईअड्डे पर ही इन यात्रियों की मरहम पट्टी कर इन्हें भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button