स्पोर्ट्स

बल्लेबाज शिखर धवन और भुवनेश्वर टॉप ग्रेड से बाहर, ऋषभ पंत की सीधे ग्रेड-ए में एंट्री

नई दिल्ली : बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल आॅफ इंडिया ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की। इसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को सबसे ऊंचे ग्रेड-ए प्लस से बाहर कर दिया गया है। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऋषभ पंत ने सीधे ग्रेड-ए में एंट्री मारी है। पिछले साल के 26 खिलाड़ियों के मुकाबले इस बार बीसीसीआई ने 25 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी। अनुबंध के तहत ग्रेड-ए प्लस वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। वहीं, ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड-बी को 3 करोड़ और ग्रेड-सी को एक करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं। शिखर धवन और भुवनेश्वर के बाहर होने के बाद अब ग्रेड-ए प्लस में सिर्फ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तीनों फॉर्मेट के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही बचे हैं। सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी ग्रेड-ए में रखे गए हैं। इसमें विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। युवा खिलाड़ियों में ऋषभ पंत के अलावा लेग स्पिनर कुलदीप यादव को भी ग्रेड ए में जगह मिली है। कुलदीप पिछली बार ग्रेड-बी में रखे गए थे। नए खिलाड़ियों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और बल्लेबाज हनुमा विहारी को ग्रेड-सी में रखा गया है। हालांकि, बीते एक साल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ और विजय शंकर कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हो पाए। ये तीनों ही ग्रेड में शामिल होने के मानकों को पूरा नहीं कर पाए। दरअसल, ग्रेड में शामिल होने के लिए किसी खिलाड़ी का कम से कम तीन टेस्ट या आठ वनडे खेलना जरूरी है। इंग्लैंड दौरे पर पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म रहे मुरली विजय और लंबे समय से चोटिल सुरेश रैना को इस बार कॉन्ट्रैक्ट में नहीं शामिल किया गया है। विजय पिछले साल जहां ग्रेड-ए में थे, वहीं रैना को ग्रेड-सी में जगह दी गई थी। फिलहाल दोनों ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button