मनोरंजन
बहन की शादी के बीच ‘जीजू’ निक को लेकर ‘साली’ परिणीति ने किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का क्रेज कुछ ज्यादा ही चल रहा है। रणवीर-दीपिका के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी शादी की तारीख को लेकर खुलासा कर दिया । वहीं, अभी बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की आज हिंदू रीति-रिवाज से शादी चल रही है। यह शादी जोधपुर के ताज उमेद भवन में हो रही है। लेकिन इस बीच प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा ने अपने जीजा जी निक को लेकर बड़ा खुलासा किया है….

बता दें बीते शनिवार को प्रियंका और निक क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हमेशा के लिए एक हो गए थे। आज उमेद भवन में ही दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी हो रही है। बता दें कि बीते शनिवार को ही प्रियंका चोपड़ा की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं । इन तस्वीरों को प्रियंका और निक ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था । अब दोनों की एक और तस्वीर सामने सामने आई है । इसमें निक, प्रियंका को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं ।
दरअसल, शादी की रस्मों के बीच उमेद भवन में क्रिकेट मैच भी खेला गया । इस मैच के लिए दो टीमें बनीं । एक टीम ब्राइड और दूसरी टीम ग्रूम । इस टीम के साथ ही निक और प्रियंका भी नजर आ रहे हैं । एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें निक छक्का मारते दिख रहे हैं ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ही देर में दोनों सात फेरे लेंगे। हालांकि अभी तो प्रियंका चोपड़ा की ईसाई रीति-रिवाज वाली शादी की तस्वीरें भी आनी बाकी है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों रोमांटिक तरीके से डांस करते दिखाई दिए।