उत्तर प्रदेश

बहन को मैसेज भेजकर फांसी पर झूल गया सीए

– रविवार सुबह बहन ने मैसेज देख परिजनों को बताया
लखनऊ। हुसैनगंज क्षेत्र में एक सीए ने शनिवार देर रात बहन को मैसेज कर चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह बहन ने मैसेज देख परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन कमरे में पहुंचे तो वह फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हुसैनगंज के लालकुंआ निवासी अश्वनी कुमार त्रिपाठी परिवार के साथ रहते हैं।

अश्वनी सूचना विभाग में कार्यरत हैं। इनका बेटा देवेश त्रिपाठी (23) सीए की परीक्षा पास किया था, जिसके बाद वह इंटर्नरशिप कर रहा था। शनिवार देर रात करीब 1ः54 पर देवेश ने इन्दिरानगर में रहने वाली बहन स्वाति को मैसेज किया कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। इसके लिए वह खुद जिम्मेदार है। इसके साथ ही कई अन्य बातें लिखकर मैसेज किया था। देर रात होने के कारण स्वाति ने मैसेज नहीं देखा। रविवार सुबह स्वाति ने मोबाइल पर मैसेज देख परिजनों को फोनकर जानकारी दी। इस पर वह देवेश के कमरे में पहुंचे तो वह चादर के फंदे से लटक रहा था। देवेश का शव फंदे से लटकता देख परिजनों के होश उड़ गये। वह चीखने लगे। इस पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गये और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। इस पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इस पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पड़ोसियों ने बताया जा रहा है कि देवेश पढ़ाई में अब्वल था।

Related Articles

Back to top button