उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

…तो फिर पेट्रोल की हो जाएगी बॉय-बॉय

लखनऊ (उमेश यादव) : अगर सब कुछ सही रहा तो मोटर बाइक के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति देखने को मिल सकती है। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ (संबद्ध:अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय) के महानिदेशक (तकनीकी) प्रो. भरत राज सिंह का अविष्कार हवा से चलने वाली बाइक जल्द देखने को मिल सकती है। पर्यावरण को बचाने व महंगे पेट्रोल का तोड़ निकालकर प्रो.भरत राज सिंह सन 2008 से हवा से चलने वाली मोटर बाइक के लिये प्रयासरत थे।सब कुछ सही रहा तो जल्द ही उनकी हवा से चलने वाली मोटर बाइक सड़कों पर फर्राटा भरेगी।

प्रो.भरत राज सिंह

प्रो.भरत राज सिंह ने बताया कि अत्यन्त गर्व और खुशी की बात है,कि उनकी हवा से चलने वाली इंजन (मोटर बाइक) के लिये 12 वर्षो के लगातार प्रयास व विश्व के अनुसंधानों के परीक्षणोपरांत वाणिज्यक उपयोग हेतु पेटेंट, भारत सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है।

डा.भरत राज सिंह से हुई वार्ता से ज्ञात हुआ कि अब वह भारत में स्थापित कम्पनियों जैसे: बजाज, होंन्डा, रोयल-इन-फील्ड, महिंद्रा व महिंद्रा तथा टाटा आदि से सम्पर्क कर जन-आकांक्षाओ के अनुरूप हवा से चलने वाली मोटर-बाइक को यथाशीघ्र प्रक्षेपित (लांच) करायेगे।

प्रो. सिंह यह भी बता रहे है कि उनकी उक्त शोध को विश्वस्तर पर एक बडी उप्लब्धि के रूप में सराहना प्राप्त हुई है। वह इस कार्य हेतु अपनी पत्नी मालती सिह व परिवारीगणो तथा गुरुजनो- डा. ओंकार सिंह व प्रोफ. दुर्ग सिह चौहान कुलपति का आभार व्यक्त करते है तथा एसएमएस के मुख्यकार्यकारी अधिकारी व समस्त अध्यापको आदि को धन्यवाद व बधाई प्रदान करते है।

Related Articles

Back to top button