पर्यटन

बाइक राइडर्स की फेवरेट जगहों में शामिल हैं इंडिया की ये 12 जगहें

3_1444886649दस्तक टाइम्स/एजेंसी : पुरुषों को हमेशा से ही बाइक राइडिंग का शौक रहा है और जब राइडिंग एडवेंचर से भरी हो तो इसकी बात ही अलग होती है। काम करते-करते थक गए हैं और किसी छोटे वेकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं तो निकल जाएं इन शानदार सड़कों के सफर पर। जहां ऊंचे पहाड़, गहरे झरने, समुंदर और खूबसूरत हरे-भरे जंगल आपका इंतजार कर रहे हैं।
 
लेह, लद्दाख
बाइक से लद्दाख जाते वक्त ऐसे कई सारे नजारे देखने को मिलते हैं जो खूबसूरती और आश्चर्य दोनों के ही लिए जाने जाते हैं। देश के कोने-कोने से इस रूट पर बाइक राइडिंग का लुत्‍फ लेने के लिये लोग आते हैं। चारो तरफ पहाड़ों से घिरे इस रूट पर ड्राइविंग का अपना एक अलग ही मजा है। ऊंचे पहाड़ों के बीच से निकलता खारदूंगला रोड, जो दुनिया भर में अपनी ऊंचाई के लिए जाना जाता है। यहां का मौसम, बौद्ध कल्चर सब एक अलग ही अहसास देते हैं। इसके अलावा यहां का मैग्‍नेटिक रोड खासतौर से मशहूर है।
बेस्ट टाइम टू गो- अप्रैल से अगस्त तक
 
Other Places: स्पीती वैली
वालपराई और वाझाचल फॉरेस्ट
मुंबई-गोवा
वेस्टर्न अरुणाचल प्रदेश
जयपुर-जैसलमेर
अहमदाबाद-कच्‍छ
दार्जिलिंग-सिक्किम
शिलांग-चेरापूंजी
बेंगलुरु-कुर्ग
दिल्‍ली-रणथम्भौर
चेन्‍नई-कन्‍याकुमारी

Related Articles

Back to top button