व्यापार

बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी 8150 के करीब

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
sensex upनई दिल्लीः एशियाई बाजारों की शानदार तेजी का असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है और आज बाजार अच्छे उछाल के साथ खुले हैं। सैंसेक्स 80 अंक ऊपर है और निफ्टी 8150 के करीब आ चुका है। आज सारे एशियाई बाजार करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और इसका सहारा भारतीय बाजारों को मिल रहा है। बाजार में मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर 0.5 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 79.36 अंक यानि 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 26912 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37.20 अंक यानि 0.46 फीसदी चढ़कर 8145 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में सारे सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा 1.42 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और मीडिया शेयर 1.34 फीसदी ऊपर हैं। रियल्टी और ऑटो शेयरों में 0.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है। एनर्जी शेयर 0.6 फीसदी चढ़े हैं और फाइनेंस शेयरों में 0.5 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। बाजार की तेजी में निफ्टी के 50 में से 44 शेयर बढ़त के हरे निशान में हैं और केवल 6 शेयर लाल निशान में हैं। एचयूएल 1.84 फीसदी और इंफोसिस 0.55 फीसदी नीचे है। एचसीएल टेक में 0.5 फीसदी और भारती एयरटेल में 0.38 फीसदी की गिरावट है। एचडीएफसी बैंक 0.19 फीसदी और एसीसी मामूली 0.02 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है।

Related Articles

Back to top button