ज्ञान भंडार

बादली परियोजना के तहत 18 गांव चयनित

बुधवार को जिले के बाई बडौजी गांव में जनस्वास्थ अभियंत्रिकी विभाग की ओर से बादली पेयजल योजना से जोडऩे के लिए सर्वे किया गया। टीम में सक्षम युवाओं ने अपनी भागीदारी देते हुए पूरे गांव में लोगों से सम्पर्क किया। गांव में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए यह प्रोजेक्ट काफी हद तक ग्रामीणों के लिए बेहतर साबित होगा। जानकारी देेेते हुए बीआरसी संदीप शर्मा ने बताया की विभाग की ओर से सर्वे कराया जा रहा है ताकि प्रोजक्ट के शुरू होते ही ग्रामीणों को जल उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को जल सरंक्षण के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग गावों में पानी पंहुचाने के लिए पूरी तरह से गंभीर है। बुधवार को सक्षम युवाओं की टीम ले गांव के सरपंच को साथ लेकर पूरे गांव में घर घर जाकर सर्वे किया। टीम की अगुवाई कर रहे जिला सलाहकार नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि बादली परियोजना के तहत नूंह के 18 गावों को चयनित किया गया है जिनमें पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है।

Related Articles

Back to top button