ब्रेकिंगराज्य

बारात लेकर राजस्थान पहुंची ताइवानी दुल्हन

कोटा : ताइवान की झन यू भारत के नितिन गुप्ता को दिल दे बैठी और दोनों सात फेरे लेकर हमसफर बन गए. कोटा निवासी नितिन गुप्ता चार साल से जापान की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के पद पर जॉब कर रहे हैं. ताइवान की युवती झन यू भी उसी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती हैं. काम के दौरान ही दो दिल मिलने लगे और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. शादी करने का फैसला तो कर लिया, लेकिन दोनों के परिवारों के बीच इस इंटरनेशनल और अंतरधर्म विवाह पर सहमति होनी बाकी थी. दोनों ने एक दूसरे को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया और उन्हें शादी के लिए रजामंद करने की कोशिश की. आखिरकार दोनों के ही परिवारवाले इस शादी के लिए रजामंद हो गए. झन यू ने नितिन से हमेशा हिन्दू शादी के रीति-रिवाजों के बारे में सुना था. वो भी नितिन से भारत में ही शादी करना चाहती थी. इसके लिए झन यू, ताइवान से 15 परिजनों और रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर कोटा पहुंची और इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ ही परोसा गया खाना भी चर्चा का विषय रहा.

दरअसल राजस्थान की यह पहली ऐसी शादी रही, जिसमें वीगन फूड परोसा गया. सभी मेहमानों को वीगन फूड सर्व किया गया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा था. दूल्हा नितिन गुप्ता कोटा के एक जैन परिवार से बिलोंग करता है. शाकाहारी जैन परिवार की शादी में कुछ भी नॉन वेजिटेरियन फ़ूड सर्व नहीं किया जा सकता था. दूसरी तरफ ताइवान से आए मेहमानों को इंडियन मसालेदार खाना भी सर्व नहीं किया जा सकता था. नितिन और झन यू के सामने यह एक बड़ी समस्या थी, जिसका हल उन्होंने वीगन फूड के रूप में निकाला.

Related Articles

Back to top button