ज्ञान भंडार

बारिश का कहर, दो की मौत, सात लोग घायल

मानसून अब प्रदेश में रफ्तार पकड़ने लगा है। पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। लेकिन कई स्थानों पर हो रही तेज बारिश कहर भी बन गई है।
राजस्थान के माउंट आबू में बीती रात्रि तेज बारिश के कारण एक दीवार गिर पास में बनी झोपड़ी पर गिर गई।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना देर रात्रि होने के कारण घायलों को मदद मिलने में भी देरी हुई।

लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दीवार के मलबे से निकाला और उन्होंने नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं माउंट आबू के अतिरिक्त आबूरोड सहित सिरोह, बांसवाड़ा, उदयपुर में बारिश का दौर जारी है। हालांकि जयपुर व अन्य कई जिलों में अभी बारिश का ब्रेसब्री से इंतजार है। 

 

Related Articles

Back to top button