ज्ञान भंडार

बिलासपुर में शीत लहर, अमरकंटक में पारा शून्य पर

cold-wave2बिलासपुर. छत्तीसगढ़ बिलासपुर के पेंड्रा में आज की रात सबसे सर्द रात रही. जहां इलाके का तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित अमरकंटक में पारा 0 डिग्री के न्यूनतम तापमान पर रिकार्ड किया गया.

जिसके चलते कई स्थानों में ओस जम गयी है हिमालय की हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. ठंडी हवा के प्रभाव में महज कुछ दिन में शहर का पारा 8 डिग्री सेल्सियस गिर गया है. सुबह से देर रात तक ठंडी हवाएं चल रही हैं. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है मौसम विभाग के मुताबिक अब शीतलहर चलने की संभावना है.

दो दिन पहले शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से ऊपर था. दो दिनों 8 डिग्री सेल्सियस तक शहर का तापमान गिरा है. इधर तापमान गिरते ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है मौसम विभाग के अनुसार हिमालय से ठंडी हवाएं आ रही है. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में न्यूनतम तापमान और कमी होने और शीतलहर चलने की आसार हैं.

Related Articles

Back to top button