फीचर्ड

बिहार विधानसभा चुनाव LIVE : आखिरी चरण के लिए 57 सीटों पर वोटिंग जारी, 10 बजे तक 17.67% मतदान

93794-bihar-pollदस्तक टाइम्स/एजेंसी:
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए राज्य के नौ जिलों मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा के कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज जारी मतदान में सुबह 10 बजे तक 17.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण जारी है और अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। सुबह 10 बजे तक 17.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।  सुबह 9 बजे तक मधुबनी में 10.08 प्रतिशत, सुपौल में 14.25 प्रतिशत, अररिया में 8.77 प्रतिशत, किशनगंज में 10.62, पूर्णिया में 12.36 प्रतिशत, कटिहार में 9.50 प्रतिशत, मधेपुरा में 13.48 प्रतिशत, सहरसा में 7.18 प्रतिशत और दरभंगा में 14.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के तहत जारी मतदान में कुल 1,55,43,594 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1,55,36,660 सामान्य मतदाता और 6,934 सेवा मतदाता हैं। सामान्य मतदाताओं में 81,84,948 पुरूष और 73,51,277 महिलाएं शामिल हैं। लक्ष्मणन ने बताया कि सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराए जाने के लिए 14,709 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 335 आदर्श मतदान केंद्र, 5518 संवेदनशील और 276 नक्सल प्रभावित हैं।

उन्होंने बताया कि जिन 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है उनमें से 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक तथा सहरसा जिला के नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों सिमरी बख्तियारपुर और महिषि में सुरक्षा कारणों और एहतयात के तौर पर मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित किया गया है। लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवं चरण में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए अर्ध सैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस बल की कुल 1033 कंपनियां तैनाती की गयी है तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है।

लक्ष्मणन ने बताया कि आज जारी मतदान की पूरी प्रक्रिया की हवाई निगरानी के लिए पांच हेलिकाप्टर और मानव रहित यूएवी का इस्तेमाल किए जाने के साथ गश्ति के लिए नदी के किनारे वाले इलाकों में 53 मोटरबोट, 341 मोटरसाइकिल का इस्तेमाल तथा पहाड़ी इलाके में 50 पुलिस गश्ति दल को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना होने पर गंभीर रूप से घायल लोगों और बीमारों को इलाके लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है। लक्ष्मणन ने बताया कि पांचवे और अंतिम चरण के बिहार विधानसभा चुनाव में सुचारू रूप से मतदान के लिए 74469 मतदानकर्मियों की तैनाती के साथ मतदान के लिए 14,709 कंट्रोल युनिट और 18,866 बैलेट युनिट की व्यवस्था किए जाने के साथ 2,707 वीवीपैट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा के पांचवे चरण के पूरी चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के लिए 57 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 एक्पेंडिंग आब्जर्वर, नौ..नौ पुलिस एवं जागरुकता पर्यवेक्षक, 2201 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ 923 वीडियो कैमरे, 560 एंड्रायड मोबाइल फोन के अलावा 840 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा के पांचवे और अंतिम चरण के चुनाव में कुल 827 उम्मीदवार अपना भाज्ञ आजमा रहे हैं जिनमें 58 महिलाएं शामिल हैं।

बिहार में जारी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने सहयोगी दलों लोजपा, रालोसपा एवं हम सेक्युलर के साथ चुनाव लड़ रही है और उसका मुकाबला प्रदेश में सत्तारूढ़ जदयू, राजद एवं कांग्रेस के महागठबंधन से हैं हालांकि भाकपा नीत वामदलों के गठबंधन के अलावा मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी कुछ अन्य दलों के साथ तीसरा मोर्चा बना कर मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं । बिहार विधानसभा चुनाव के इस अंतिम चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागठबंधन में जदयू ने 25, राजद ने 20 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार खडा किए हैं जबकि राजग में शामिल भाजपा, लोजपा, रालोसपा एवं हम सेक्युलर ने क्रमश: 38, 11, 5 और 3 सीटों पर अपने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 57 विधानसभा क्षेत्रों में से विपक्षी पार्टी भाजपा ने 23 सीटें, उस समय उसके साथ सरकार में शामिल रही जदयू ने 20 जीती थी । राजद ने 8 सीटें, कांग्रेस ने 3, लोजपा ने 2 सीटें जीती थीं जबकि एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे थे।

बिहार विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण में हैदराबाद से सांसद और एआईएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की लोकप्रियता भी परखी जाएगी क्योंकि उनकी पार्टी ने मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके में पहली बार जहां छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं वहीं अपने बलबूते बिहार में चुनाव लड़ रही महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार में शामिल पार्टी शिवसेना ने भी सीमांचल इलाके में अपने कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। मतगणना आठ नवंबर को होगी । 243 सदस्यीय मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

 

Related Articles

Back to top button