टॉप न्यूज़फीचर्डस्वास्थ्य

कुदरती देखभाल से खिल उठेगा आपका चेहरा

 

beautiful_makeup_27_06_2016एजेंसी/ कुदरती देखभाल से खिल उठेगा आपका चेहरा| अपनाये ये ख़ास टिप्स-

  • चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए हरे नारियल का पानी नियमित रूप से लगाएं। इससे कुछ ही महीने बाद आपको फर्क महसूस होने लगेगा।
  • दूध बहुत अच्छे क्लींजर का काम करता है। रोजाना रात को सोने से पहले एक छोटी कटोरी में दूध लेकर उसमें कॉटन भिगोकर उससे चेहरे, गर्दन और हाथों को अच्छी तरह साफ करें और पानी से धो लें।
  • दो चम्मच दूध में केसर और मुलैठी पावडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा की रंगत निखर उठेगी।
  • नारियल के तेल में चीनी मिलाकर उसे हल्के हाथों से होंठों पर रगड़े। इससे होंठों की स्वाभाविक चमक बरकरार रहेगी।
  • एक चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी पावडर में आधा टेबलस्पून चंदन पावडर, चुटकीभर हल्दी, गुलाबजल व शहद मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। यह बहुत अच्छा पैक है।
  • चार चम्‍मच मैथीदाने को पानी में भिगोकर उसका पेस्ट बनाएं और उसे बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। अगले दिन तेल लगाकर शैंपू कर लें। इससे बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button