ज्ञान भंडार

बिहार सरकार के बजट में हो सकती है शराबबंदी को लेकर ये बात!

पटना : बिहार में वर्ष 2017 और वर्ष 2018 के वित्तीय वर्ष का बजट सत्र प्रारंभ हो गया है। बजट सत्र को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। माना जा रहा है कि बिहार सरकार इस दौरान शराबबंदी को लेकर चर्चा कर सकती है और विधानमंडल में जानकारी दे सकती है। बिहार सरकार के बजट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अभी-अभी: इस सपा मंत्री पर हुआ जानलेवा हमला, नौ गिरफ्तारबिहार सरकार के बजट में हो सकती है शराबबंदी को लेकर ये बात!

इसके लिए विधानमंडल में सत्र का आयोजन हुआ है। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2016 और 2017 के दौरान 1 लाख 45 हजार करोड़ का बजट तैयार किया गया था। मगर इस बाद बजट कुछ अधिक रूपयों का प्रबंधित किया जाएगा। इतना ही नहीं वित्त विभाग द्वारा बजट में 80 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था।

माना जा रहा है कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली सहित 7 निश्चय के अंतर्गत जो कार्य किए जा रहे हैं वे प्राथमिकता में रखे जाऐंगे। माना जा रहा है कि कुछ क्षेत्रों में सरकार कटौती कर सकती है। साथ ही सरकार शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए बजट में कुछ राशि का समायोजन भी कर सकती है।

Related Articles

Back to top button