अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्वास्थ्य

बीमारी ने कर दी इस लड़की की जिंदगी तबाह

girगेटशीड: ब्रिटेन में एक लड़की अजीबोगरीब बीमारी से पीड़ित है। जिसके चलते उसे हर 20 मिनट पर उल्टी करती है। इस लड़की नाम है स्टेफनी हॉर्नर और वह गेटशीड की रहने वाली है। जानकारी मुताबिक स्टेफनी हॉर्नर को साइक्लिकल वोमिटिंग सिंड्रोम नाम की बीमारी है। यह बीमारी 3 लाख लोगों में से किसी एक व्यक्ति को होती है। इस बीमारी के चलते हॉर्नर हर 20 मिनट पर उल्टी करती है। इस बीमारी के कारण उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया। इस बीमारी के चलते वह घर से बाहर नहीं जा सकती। वह दिन भर घर में रहती है और अपने साथ एक डस्टबिन रखती है। मीडिया से बातचीत के दौरान हॉर्नर ने बताया कि इस बीमारी ने मेरी जिंदगी तबाह कर के रख दी है। हॉर्नर ने बताया कि साल 2011 में मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। ऐसे में वह अपनी नौकरी बचाए रखने के लिए संघर्ष करने लगी, लेकिन उसे निकाल दिया गया। हॉर्नर ने इस बीमारी के इलाज के लिए कई अस्पताल में इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्टेफनी ने कहा, ‘कई बार मेरी बीमारी बढ़ जाती है। जिसके चलते कई दिन अस्पताल में रहना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button