जीवनशैली

बेजान त्वचा चमक उठेगी, बस लगाएं थोड़ा सा ये खास नमक

1_1440880580दस्तक टाइम्स/एजेंसी नई दिल्ली:  रेचक नमक को तेल में मिलाकर शरीर पर मसाज करें। इसमें मैग्नी‍शि‍यम सल्फेट होता है, जिससे मांस-पेशि‍यों के दर्द में आराम पहुंचाता है। इस नमक को एप्सम सॉल्ट के नाम से भी जाना जाता है।चुकंदर को होंठों पर रगडऩे से होंठ गुलाबी होते हैं। इसे पीस कर चेहरे पर भी लगा सकते हैं। रोजाना इसे आजमाने से चेहरे पर गुलाबी निखार आता है। दो से तीन चुकंदरों को उबाल कर मैश कर लें, फिर उसमें तीन चम्मच केओलिन पॉउडर मिलाएं। इसे अपने चहरे और गले में लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर धो लें।

आश्चर्य न करें बेबी ऑयल बेहतरीन मॉश्चराइजर की तरह काम करता है। त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए इसकी चेहरे पर मसाज करें। इसे लगाने से त्वचा सॉफ्ट भी बनती है। ऑयली स्कि‍न वालों के लिए ओट्स अच्छा है। यह डेड स्कि‍न भी हटाता है। ओट्स को ऑलिव ऑयल और थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को फेशियल मास्क की तरह इस्तेमाल करें। ओट्स त्वचा के अतिरिक्त ऑयल को सोख लेता है। इससे त्वचा साफ होती है। चीनी से बेहतर नेचुरल स्क्रब क्या और हो सकता है। चीनी में थोड़ा ऑलिव ऑयल मिलाकर स्क्रब करें। डेड स्किन निकल जाएगी। चेहरा एकदम क्लीन हो जाएगा। नींबू के छिलके पर थोड़े से चीनी के दाने डालकर चेहरे पर मलने से चेहरे के दाग धब्बों से मुक्ति मिलती है।
आश्चर्य न करें बेबी ऑयल बेहतरीन मॉश्चराइजर की तरह काम करता है। त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए इसकी चेहरे पर मसाज करें। इसे लगाने से त्वचा सॉफ्ट भी बनती है। ऑयली स्कि‍न वालों के लिए ओट्स अच्छा है। यह डेड स्कि‍न भी हटाता है। ओट्स को ऑलिव ऑयल और थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को फेशियल मास्क की तरह इस्तेमाल करें। ओट्स त्वचा के अतिरिक्त ऑयल को सोख लेता है। इससे त्वचा साफ होती है। चीनी से बेहतर नेचुरल स्क्रब क्या और हो सकता है। चीनी में थोड़ा ऑलिव ऑयल मिलाकर स्क्रब करें। डेड स्किन निकल जाएगी। चेहरा एकदम क्लीन हो जाएगा। नींबू के छिलके पर थोड़े से चीनी के दाने डालकर चेहरे पर मलने से चेहरे के दाग धब्बों से मुक्ति मिलती है।
आलू का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में शायद ही कभी आपने किया होगा। आलू टैनिंग को दूर करता है। इसकी स्लाइस चेहरे पर रगडि़ए, मांस-पेशि‍यां टाइट होंगी। चेहरे पर निखार आएगा।दही भी चेहरे लगाएं। यह एक नेचुरल मॉश्चराइजर है। इसे लगाने से चेहरा सॉफ्ट होता है। ब्लैकहैड्स निकालने के लिए एक बड़े चम्मच से पीसी हुई कालीमिर्च में दही मिलाकर लगाएं। पेस्ट को 10 मिनट लगा रहने के बाद धो डालें।

Related Articles

Back to top button