अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

बेटे की परवरिश के लिए पत्नी को कहा ‘थैंक्यू’, जानें फेसबुक पर इस शख्स ने क्या लिखा

tony-emms-facebook-page_650x400_61454574438दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ लंदन: पत्‍नी के योगदान को बेहद महत्‍वपूर्ण बताते हुए टोनी एम्‍स नाम के एक शख्‍स ने फेसबुक पर अपनी ‘जीवनसंगिनी’ को ‘थैंक्‍यू’ कहा है। भावनाओं से इस भरपूर पोस्‍ट में टोनी ने परिवार के लिए पत्‍नी की ओर से किए गए समर्पण को याद किया है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में टोनी की पत्‍नी शेरलॉट स्पैरी और बेटा सोते दिखाई दे रहे हैं।
इस महिला को वह श्रेय नहीं दिया जिसकी वह हकदार है
टोनी कहते हैं ‘मैंने इस महिला (अपनी पत्‍नी) को कभी वह श्रेय नहीं दिया जिसकी वह हकदार थी और जो मुझे और मेरे परिवार को कितना चाहती है। उन्होंने लिखा कि ‘मैं अब यह जाहिर करना चाहता हूं कि  ये मेरे लिए कितनी महत्‍वपूर्ण है।’ टोनी ने कहा कि वे हमेशा यह सोचते थे कि पत्नी दिनभर घर पर रहती है उसके पास आखिर कितना काम होगा लेकिन सच्‍चाई इससे अलग थी। बच्चे की देखभाल में ही उसे कितनी मेहनत करनी पड़ती है। पूरा दिन उसका ख्याल रखने में ही निकल जाता होगा। टोनी ने अपने पोस्‍ट में लिखा है कि जब भी मैं घर आता, उसे थका हुआ पाता था। जब इस बारे में गंभीरता से सोचा तब लगा कि ये महिला कितनी गजब है। पहले सोचता था कि वह बेटे के साथ बैठकर टीवी देखती है। पर मैं गलत था।

मेरे ऑफिस जाते ही बेटे और घर के काम में जुट जाती है
टोनी लिखते हैं कि मेरे ऑफिस जाते ही वह अपने काम में जुट जाती थी। उसे अकेले ही बेटे का ध्यान रखना है। वह बेटे को उठाती है, साफ-सफाई करती है। उसे खाना खिलाने और दूध पिलाने में खासा समय लगता है। कई बार से इसी वजह से वह खुद कुछ नहीं खा पाती। बेटे के साथ बैठे रहना, उसके साथ खेलना, गंदी नैपी बदलना, फिर उसे सुलाना…। बच्‍चे से जुड़े ढेर सारे काम। इस सबके अलावा घर के काम भी होते हैं। तभी ऑफिस से मेरा आना और ये कहना कि तुमने क्या किया दिनभर, जैसा अन्य पिता कहते हैं।
यही कहूंगा, अपने बच्‍चों की मां का सम्मान करें
टोनी ने अपने पोस्‍ट में लिखा, जब मैंने इस बारे में गंभीरता से सोचा तो खुद पर गुस्सा आया। मेरी सबसे गुजारिश  है…’अपने बच्चों की मां का सम्मान करें। जो आपके बच्चे और आपके लिए अपनी हर खुशी ताक पर रख रही है। पर कोई शिकायत नहीं। गहरी नींद में सो रहे इन दोनों में मैं बहुत चाहता हूं।

 

Related Articles

Back to top button