अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

बेशकीमती भारतीय गुलाबी हीरा फिलीपीन्स में होगा नीलाम, 50 लाख डॉलर हो सकती है कीमत

diamond_650x400_41448430722फिलीपीन्स सरकार के लिए राजस्व जुटाने के वास्ते नीलामी के लिए रखे गए पूर्व प्रथम महिला इमेल्डा मार्कोस के आभूषणों में 25 कैरेट का एक गुलाबी भारतीय हीरा भी शामिल है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों में दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस गुलाबी बेशकीमती हीरे को संभवत: 18वीं सदी में तराशा गया था और इसकी कीमत 50 लाख अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है। यह हीरा तेलंगाना के गोलकोंडा क्षेत्र का है, जिसे प्रमुख हीरा खानों के लिए जाना जाता है, और दुनियाभर में ख्यातिप्राप्त कोहिनूर हीरा भी यहीं से निकला था।

‘मनीला बुलेटिन’ में कहा गया है कि ब्यूरो ऑफ कस्टम्स (बीओसी) और अच्छी सरकार के लिए गठित अध्यक्षीय आयोग इमेल्डा के आभूषणों के आकलन और नीलामी पर काम कर रहा है। इमेल्डा मार्कोस वर्तमान में कांग्रेस की सदस्य हैं।

 

Related Articles

Back to top button