उत्तराखंडमनोरंजनराज्य

बॉलीवुड स्‍टार इरफान खान फिल्‍म की शूटिंग के लिए पहुंचे ऋषिकेश

मदारी, लाइफ ऑफ पाई और पीकू जैसी बड़ी फिल्‍मों में अपने शानदार अभिनय का परिचय दे चुके इरफान खान इन दिनों ऋषिकेश में हैं। वे यहां फिल्‍म की शूटिंग करने पहुंचे हैं।

ऋषिकेश: बॉलीवुड स्टार इरफान खान एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ऋषिकेश पहुंचे। फिल्म में उनके अपोजिट रोल में भारतीय फिल्मों में विख्यात पार्वती भी पहुंची है। दोनों ने परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर फिल्म के कई दृश्यों के शूटिंग भी की।

मदारी, लाइफ ऑफ पाई और पीकू जैसी बड़ी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का परिचय दे चुके इरफान खान इन दिनों ऋषिकेश में हैं। फिल्म ‘करीब-करीब’ की शूटिंग के लिए वे फिल्म के बाकी कलाकारों के साथ पहुंचे हैं।

परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर उनकी फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए। फिल्म यूनिट से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि यह फिल्म काफी हद तक धार्मिक फिल्म है, यही वजह है कि उत्तराखंड के विभिन्न धार्मिक स्थलों को इस फिल्म की शूटिंग के लिए चुना गया है। फिलहाल इरफान खान व फिल्म के निर्माता निर्देशक ने इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया। बताया जा रहा है कि अभी चार दिन तक ऋषिकेश में ही फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

Related Articles

Back to top button