अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

‘ब्रेक्जिट’ पर हिलेरी ने राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप पर बनाई बढ़त

trump_clinton_brexit_2016627_151650_27_06_2016एजेंसी/ वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ब्रेक्जिट के मुद्दे पर डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने विरोधी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाती हुई दिख रही हैं। हिलेरी ने कहा कि ऐसे स्थिति में आडंबरपूर्ण टिप्पणियां फायदे की बजाय उल्टा और नुकसान पहुंचा सकती हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग हो जाने के पक्ष में दिए फैसले को ‘शानदार’ करार दिया था। उन्होंने स्कॉटलैंड में एक स्कूल का दौरा करते हुए शुक्रवार को कहा था कि वो सोचते हैं ‘ब्रेक्जिट’ बहुत अच्छा हुआ। वहीं, दूसरी तरफ, यूएस कॉन्फ्रेंस ऑफ मेयर्स को संबोधित करते हुए बिना ट्रंप का नाम लिए हिलेरी ने कहा, ‘अमेरिका में ऐसे शख्स को सत्ता संभालनी चहिए जो अपने व्यवसायिक फायदे की बजाय अमेरिका की जनता के हितों को प्राथमिकता दे।’

हिलेरी ने कहा, ‘अमेरिका को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो इस बात को समझे कि अशांत समय में उग्र बयान की वजह से और ज्यादा अशांति फैल सकती है। इसी वजह से, ऐसे समय के लिए अनुभवी और गंभीर नेतृत्व की जरूरत है।’

Related Articles

Back to top button