उत्तर प्रदेशफीचर्ड

बड़ीखबर : योगी सरकार के इस फैसलों से बड़े-बड़े दिग्गजों पर गिरी गाज

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली बीजेपी कि योगी सरकार ने अभी तक कई अहम फैसले लिए हैं| इन्ही फैसलों में आज योगी सरकार ने कई आला अफ्सरान समेत समाजवादी पार्टी की सरकार के कई सलाहकारों के सचिवालय पास को रद्द कर दिया है| साथ ही 50 कार पास भी रद्द कर दिए गए हैं| रद्द हुए पासों में ज्यादातर समाजवादी पार्टी के सलाहकार ही शामिल हैं|

शुरु हो गई बिग बॉस-11 की तैयारी

बड़ीखबर : योगी सरकार के इस फैसलों से बड़े-बड़े दिग्गजों पर गिरी गाज

योगी सरकार सचिवालय परिसर में पान-मसाला खाने वालों से लेगी जुर्माना

अगर आप बनना चाहते है CM योगी का ड्राइवर, बस करने होंगे ये काम…

मुख्यमंत्री योगी ने अपने पद संभालने के बाद ही इस फैसले को बताया था कि सचिवालय में अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगेगी| अच्छी और साफ-सुथरी कार्यप्रणाली को अपनाया जाएगा| जिसपर सोमवार को सचिवालय प्रशासन के प्रमुख सचिव वीरेन्द्र चौबे ने 164 लोगों के पास रद्द करने के आदेश दिए हैं|साथ ही 50 से अधिक लोगों के कार पास भी रद्द कर दिए गए हैं| बताते चलें कि कुछ लोगों के पास विधायकों की संस्तुति से बने थे, उनके भी पास रद्द कर दिए गए हैं| साथ ही यह भी आदेश हुआ कि सचिवालय परिसर में पान मसाला खाने वालों से पांच सौ रूपये जुर्माना लिया जायेगा|

Related Articles

Back to top button