
साध्वी रेप कांड में राम रहीम को दोषी करार देने वाले वाले जज की सिक्योरिटी बढ़ाई जा रही है। डेरा समर्थकों की हिंसा के बाद केंद्र ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिए कि वे जज जगदीप सिंह को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराए। दरअसल, राम रहीम को पंचकूला में दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस हिंसा में 30 की मौत हो गई है और 300 से ज्यादा घायल हो गए हैं। हालात पर काबू पाने के लिए हरियाणा और यूपी के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी धारा-144 लगा दी गई है।
अभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को दिया बड़ा झटका, की ये तैयारी…
जज जगदीप सिंह ने साल 2012 में हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस ज्वॉइन की। उनकी पहली पोस्टिंग सोनीपत में रही और सीबीआई कोर्ट में उनकी दूसरी पोस्टिंग है।
कहा जाता है कि सीबीआई कोर्ट में जज नियुक्त होना आसान नहीं होता, लेकिन ये जगदीप सिंह की काबिलियत ही है कि हाईकोर्ट प्रशासन ने एक ही पोस्टिंग के बाद उन्हें सीबीआई कोर्ट की जिम्मेवारी सौंप दी।
ज्यूडिशियल सर्विस में आने से पहले जगदीप सिंह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील थे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रह चुके जगदीप सिंह पिछले साल ही सीबीआई कोर्ट के जज नियुक्त किए गए।
53 करोड़ के बंगले में रहती है यह हॉलीवुड सिंगर…
जगदीप सिंह के दोस्तों के मुताबिक, वे अपना काम करने में पूरी तरह सक्षम और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। अपने काम को लेकर सख्त रवैया रखते हैं, लेकिन न्यायप्रिय शख्स हैं। उन्हें गैर- जिम्मेदाराना व्यवहार पसंद नहीं, इसके वे बिल्कुल खिलाफ हैं।
जगदीप सिंह के बारे में कहा जाता है कि जगदीप सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं। वे जमीन से जुड़े इंसान हैं और बहुत कम बोलते हैं। वे साल 2000 और 2012 में कई सिविल और क्रिमिनल केस लड़ चुके हैं।