फीचर्डव्यापार

बड़ी खबर: रिलायंसन की 2G सर्विस होगी बंद, 3G और 4G सेवा रहेगी बरकरार

रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) घाटे के कारण 2जी मोबाइल सर्विस बंद करने जा रही है, हालांकि कंपनी की 3जी और 4जी सर्विस चालू रहेगी। बताया जा रहा है कि आरकॉम की 3जी और 4जी सर्विस मुनाफे में है।
बड़ी खबर: रिलायंसन की 2G सर्विस होगी बंद, 3G और 4G सेवा रहेगी बरकराररिलायंस टेलीकॉम के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर गुरदीप सिंह ने अपने एक बयान में कहा है, ‘हम एक स्थिति में हैं कि हमें वायरलेस बिजनेस को बंद करना पड़ रहा है। हम वायरलेस सर्विस को 30 दिनों से ज्यादा चालू नहीं रख सकते हैं।’ 

उन्होंने कहा कि कंपनी आईएलडी वॉइस, कंज्यूमर वॉयस, मोबाइल टावर और 4जी पोस्टपेड डोंगल तब तक चालू रखेगी। इसके अलावा कंपनी की सारी सेवाएं बंद होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी पर 46,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। 

बता दें कि पिछले महीने ही एयरसेल के साथ आरकॉम का मर्जर होने वाला था जो कि नहीं हो पाया। इसके अलावा कंपनी के DTH बिजनेस का लाइसेंस 21 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में कंपनी डीटीएच सर्विस भी बंद करेगी। गौरतलब है कि घाटे में चल रही आरकॉम और सिस्टेमा श्याम के मर्जर को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने हाल ही में मंजूरी दी है।

 

Related Articles

Back to top button