फीचर्डराष्ट्रीय

भाजपा ने किया वादा- तेलंगाना में जीत के बाद भक्तों को मुफ्त में कराएगी सबरीमाला का सफर

तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का एलान हो चुका है। राज्य में 7 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने एक नया वादा किया है। पार्टी का कहना है कि वह तेलंगाना राज्य परिवहन निगम की धार्मिक स्थलों पर जाने वाली बसों पर लगने वाले सरचार्ज को हटा देंगे, खासतौर से त्योहारों के समय।

भाजपा ने किया वादा- तेलंगाना में जीत के बाद भक्तों को मुफ्त में कराएगी सबरीमाला का सफरभाजपा का कहना है कि वह सबरीमाला जाने वाले जरूरतमंद भक्तों को मुफ्त में परिवहन व्यवस्था मुहैया कराएंगे। शनिवार को पार्टी ने कहा कि यदि वह राज्य में सत्ता में आती है तो वह वीकडेज पर शाम 6 बजे के बाद शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा देंगे। वहीं वीकेंड पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। भाजपा के घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक एनवी एसएस प्रभाकर ने कहा कि चुनाव के लिए पार्टी घोषणापत्र पर कार्य कर रही है।

एसएस प्रभाकर ने कहा, ‘तेलंगाना में शराब की लत कई घरों को बर्बाद कर रही है। यह वैवाहिक जीवन में कलह, चोरी, यौन शोषण, आत्महत्या और लड़ाई का मुख्य कारण है। शराब की बिक्री पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए। भाजपा वीकडेज पर सुबह 10 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद और वीकेंड पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाएगी। यदि हम सत्ता में आते हैं तो पूरी तरह से शराब की बिक्री को नियंत्रित करेंगे। भाजपा शराब की बिक्री से आने वाले धन को सरकार के राजस्व का मुख्य स्रोत नहीं मानती है।’

प्रभाकर ने कहा कि भाजपा धार्मिक स्थलों पर जाने वाली खासतौर से त्योहार के मौके पर, तेलंगाना राज्य परिवहन निगम के टिकटों पर लगे सरचार्ज को हटा देगी। उन्होंने कहा, ‘हम उन भक्तों को मुफ्त परिवहन सेवा देंगे जिन्होंने मंदिर जैसे कि जगतियाल जिला में स्थित कोंडागट्टू के दर्शन करने की प्रतिज्ञा ली हो। हम सबरीमाला के दर्शन करने जाने वाले जरूरतमंद भक्तों को मुफ्त परिवहन सेवा देंगे। इसे हम अपने घोषणापत्र में शामिल करेंगे। भाजपा पेट्रोल से 32 और डीजल से 27 प्रतिशत वैट को भी कम करेगी।’

Related Articles

Back to top button