राष्ट्रीयव्यापार

भारतीय कर नीति की अस्थिरता के चलते कम कर रहे उत्पादन : मर्सिडीज

नई दिल्ली : दुनिय में लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा कि यदि वाहन उद्योग के लिए कर प्रणाली स्थिर और उत्साहवर्धक हो तो वह आसानी से उत्पादन दो गुना कर रोजगार के अवसर बढ़ा सकती है। करों एवं नियमों में लगातार बदलाव पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कंपनी ने कहा कि इस साल के पहले नौ महीनों के दौरान प्रतिकूल माहौल के बाद भी बिक्री में 20 प्रतिशत का इजाफा हासिल किया है। माल एवं सेवा कर जीएसटी से पहले तथा इसके बाद शुरुआत में कर की दर 43 प्रतिशत के स्तर तक आ जाने के कारण बिक्री को समर्थन मिला और कंपनी इस दौरान 11,869 इकाई बेचने में सफल रही। हालांकि बाद में जीएसटी परिषद ने सितंबर में उपकर बढ़ाकर कुल प्रभावी कर 50 प्रतिशत कर दिया।

:कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी रोलैंड फोल्गर ने कहा, इस देश में कर प्रणाली में व्यापक बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, यदि सरकार कर की दर को कम न भी करके कर प्रणाली को तर्कसंगत बनाये और इसमें निश्चितता लाए तो हम आसानी से महज दो साल के भीतर अपना उत्पादन दोगुना कर सकते हैं तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ा सकते हैं। फोल्गर ने देश की कर प्रणाली और नियामक व्यवस्था को बेहद जटिल और अगंभीर बताते हुए कहा, यहां नियमों एवं नीतियों के साथ ही कर प्रणाली पर अधिक स्पष्टता की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button