ज्ञान भंडार

भारतीय यूज़र्स को MOTO G5S PLUS स्मार्टफोन का नहीं करना होगा ज्यादा इन्तजार

हाल में लेनोवो की स्वामित्व वाली स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपनी G सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लांच किये थे. मोटोरोला ने अपने Moto G5S और Moto G5S Plus स्मार्टफोन को यूरोप में लांच किया था, जिसके लिए भारतीय यूज़र्स को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसे जल्दी ही भारत में लांच करने के बारे में जानकारी मिली थी, जिसमे बताया गया था कि Moto G5S Plus स्मार्टफोन को 29 अगस्त को भारत में लांच किया जायेगा. Moto G5S Plus के लिए अमेज़न इंडिया पर बनाए गए पेज से खुलासा हुआ था कि Moto G5S Plus को भारत में 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा. ऐसे में दो दिन बाद यह स्मार्टफोन भारतीय यूज़र के हाथ में आ सकता है. भारत में इसकी कीमत को लेकर जानकारी नहीं मिल पायी है. किन्तु मोटो जी5एस प्लस की कीमत 299 यूरो (करीब 22,700 रुपए) के करीब हो सकती है.भारतीय यूज़र्स को MOTO G5S PLUS स्मार्टफोन का नहीं करना होगा ज्यादा इन्तजार
 
Moto G5S Plus स्मार्टफोन – Moto G5S Plus स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने के साथ 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. 

टाटा ने लॉन्च की नई टियागो ऑटोमेटिक, 46 हजार रुपये कम है कीमत

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए जाने के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें दमदार बैटरी दिए जाने के साथ वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है. 

Related Articles

Back to top button