राष्ट्रीय

भारत-ऑस्ट्रेलिया ने किए परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर

abbot-modiनई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए जिससे कैनबरा अब नई दिल्ली को यूरेनियम की आपूर्ति कर सकेगा। इसके साथ ही दोनों देशों ने सुरक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके आस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबोट के बीच बैठक के बाद परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों नेताओं ने इराक एवं यूक्रेन की स्थिति सहित द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए समझौते में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया भारत को यूरेनियम की दीर्घकालीन आपूर्ति की भूमिका निभा सकता है। इसके तहत यूरेनियम की आपूर्ति, रेडियो आइसोटेप्स का उत्पादन, परमाणु सुरक्षा और सहयोग के दूसरे क्षेत्रों में सहयोग करना है। यूरेनियम के भंडार के मामले में ऑस्ट्रेलिया दुनिया का तीसरा प्रमुख देश है और वह एक साल में करीब 7,000 टन यूरेनियम का निर्यात करता है। इस करार का मकसद परमाणु उर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना है। इस समझौते में यह स्वीकार किया गया कि भारत सतत विकास और अपनी उर्जा सुरक्षा की जरूरत को पूरा करने के लिए परमाणु उर्जा का इस्तेमाल करेगा और इसको लेकर प्रतिबद्ध है।एजेंसी

Related Articles

Back to top button