टॉप न्यूज़

भारत का चालू खाता घटकर जीडीपी का 1.3 फीसदी हुआ : जेटली

arun jetly

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

लीमा। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि साल 2014-15 में देश का चालू खाता घाटा घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग 1.3 फीसदी पर आ गया, जो दो साल पहले लगभग 4.8 फीसदी था। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भारत में महंगाई दहाई अंकों में थी, जो अब घटकर 3.7 फीसदी पर आ गई है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक एवं वित्त समिति के पूर्ण सत्र में शुक्रवार को जेटली ने कहा कि भारत तेल और कमोडिटी की कीमतों में नरमी का उपयोग इंफ्रास्ट्रक्चर और सिंचाई में निवेश बढ़ाने में कर रहा है। सब्सिडी को बड़े पैमाने पर तर्कसंगत बनाया गया है और दुनिया का सबसे बड़ा वित्तीय समावेशन अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत 18.5 करोड़ खाते खोले गए हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि आईएमएफ में कोटा एवं इसके संचालन में सुधारों को लागू नहीं किया जाता है, तो अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष को अपने उत्तरदायित्व को निभाने में मुश्किल होगी।

Related Articles

Back to top button